'भारत के सबसे कम उम्र के आध्यात्मिक' वक्ता, जिनके लाखों लोग प्रशंसक हैं और कई लोग उनसे सवाल करते हैं। महज 10 साल की उम्र में, उन्होंने भगवान कृष्ण की शिक्षाओं का प्रचार करते हुए बड़ी संख्या में अनुयायी जुटा लिए। लेकिन जैसे-जैसे उनकी प्रसिद्धि बढ़ती है, वैसे-वैसे संदेह के स्वर भी बढ़ते हैं। उस लड़के को 'बाल संत' कहे जाने के पीछे की कहानी क्या है?
मात्र 10 साल की उम्र में अभिनव अरोड़ा ने एक धार्मिक आध्यात्मिक प्रभावकारी संत के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसके इंस्टाग्राम पर 9.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह आकर्षक कंटेंट शेयर करते हैं, जिसमें हिंदू त्योहारों का जश्न, शास्त्रों का पाठ और प्रतिष्ठित धार्मिक हस्तियों के साथ बातचीत को दिखाया जाता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भारत के सबसे कम उम्र के आध्यात्मिक स्पीकर के रूप में सम्मानित, अभिनव अरोड़ा उद्यमी और TEDx के वक्ता तरुण राज अरोड़ा के बेटे हैं. कई लोग अभिनव अरोड़ा को प्यार से “बाल संत” कहते हैं, और वह बलराम से पहचान रखते हैं. इसी के साथ वह भगवान श्री कृष्ण को अपने छोटे भाई के रूप में पूजते हैं.
एक इंटरव्यू में अभिनव अरोड़ा ने अपने स्कूल के अनुभव साझा किए, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके सहपाठी अक्सर दूरी बनाए रखते थे, जबकि वह सभी को “राधे राधे” या “जय श्री कृष्ण” कहकर अभिवादन करते थे. उन्होंने अपनी अनुशासित दिनचर्या के बारे में भी बताया, जिसमें वह सुबह 3:30 बजे उठकर अपनी आध्यात्मिक क्रियाएं शुरू करना शामिल है. इसमें ‘माला जाप’ (माला पढ़ना) और घर पर पूजा करना शामिल है. सुबह 6:30 बजे तक, वह तुलसी पूजा परिक्रमा करते हैं और अपने घर में बाल गोपाल को “भोग” चढ़ाते हैं, जो उनकी आस्था के प्रति गहरी भाव को दर्शाता है.
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स: अभिनव की कृष्ण भक्ति के वीडियो यूट्यूबर और इंस्टाग्राम पर बेहद चर्चित हैं. इसमें वह कभी श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ अराधना करते नजर आते हैं तो कभी दुलराते दिखते हैं. यहीं नहीं वह अक्सर मथुरा के संकीर्तनों में भी शिरकत करते नजर आते हैं. उनके वीडियो काफी चर्चा का विषय बने रहते हैं. अभिनव के इंस्टाग्राम पर 9 लाख से अधिक फॉलोअर हैं.
ब्रह्ममुहूर्त में उठते हैं अभिनव: अभिनव ने एक वीडियो में बताया था कि वह रोज ब्रह्ममुहूर्त में उठकर श्रीकृष्ण की अराधना करते हैं. पहले वह श्रीकृष्ण के नाम का जप करते हैं. इसके बाद वह सुबह 4 बजे पूजा करते हैं. 6.30 बजे वह तुलसीजी की परिक्रमा करेत हैं. वह लड्डू गोपाल को भोग अर्पित करने के बाद ही स्कूल जाते हैं.
धोती-कुर्ता में नजर आते हैं: अभिनव अरोड़ा हमेशा भारतीय परिधान धोती-कुर्ता में नजर आते हैं. इसके अलावा वह गले में कंठी माला भी पहनते हैं. वह माथे में तिलक भी लगाते हैं.
लड्डू गोपाल की प्रतिमा के साथ अक्सर नजर आते: अभिनव अरोड़ा अक्सर लड्डू गोपाल की प्रतिमा के साथ नजर आते हैं. वह उनको भोग लगाते, उनका भजन गाते अक्सर दिखते हैं.
वेदों के ज्ञान का दावा: अभिनव को वेदों और अध्यात्म का ज्ञाता बताया जाता है. कहा जाता है कि उन्हें कई वेदों और धार्मिक ग्रंथों का अच्छा ज्ञान है.
जब बप्पा की प्रतिमा से लिपट रोए थे: अभिनव का वीडियो सोशल मीडिया पर बीते साल खूब वायरल हुआ था. इसमें वह बप्पा के विसर्जन के दौरान काफी रो रहे थे. वह बप्पा से लिपट-लिपट कर रोए थे. उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हासिल की थी.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे अब: अभिनव अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. उन्हें लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. इसे लेकर वह सफाई भी दे चुके हैं.
मथुरा की कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई: बाल संत अभिनव अरोड़ा के साथ मां ज्योति अरोड़ा ने सोमवार को जनपद न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इसके अलावा जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
यूपी के सुल्तानपुर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने 'बाल संत' अभिनव अरोड़ा को अपने मंच से उतारे जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उसका (अभिनव) स्वभाव है कि वह संतों के पास जाकर हरकत करता है, चंचलता करता है, नाचता-कूदता है. मेरी कथा गंभीर विषय पर चल रही थी इसलिए उसे मंच से उतार दिया गया. क्योंकि, मेरी एक मर्यादा है. लेकिन उससे (अभिनव) कोई द्वेष नहीं है.
सोशल मीडिया पर मशहूर बाल संत अभिनव अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज पर फटकार लगाई दी और उन्हें मंच से नीचे जाने को कहा था. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं अब अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में अभिनव अरोड़ा ने कहा कि सभी को अपने माता-पिता और गुरु से बचपन में डांट खाने को मिलती है. मैं तो सनातन धर्म का प्रचार करना चाहता हूं, जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी मेरे लिए भगवान के समान हैं.
गौरतलब है कि, अभिनव स्वामी रामभद्राचार्य के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने के लिए गए थे, लेकिन रील और वीडियो बनाने लगे, जिसके स्वामी ने रामभद्राचार्य उन्हें डांट कर मंच से उतार दिया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अभिनव स्टेज पर स्वामी के बगल में खड़े हैं और वहां मौजूद लोगों से जयकारे लगवा रहे हैं. हालांकि, ये बात स्वामी जी को पंसद नहीं आती है. वो तुरंत अपने सहयोगियों से उन्हें मंच से उतारने को कहते हैं. ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर अभिनव अरोड़ा को ट्रोल करने लगें.